डेंगू में रामबाणं औषधि “गिलोय” (Dengu Fever Treatment)

 

गिलोय की लगभग 6 इंच लम्बी डंडी लें, इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और इसे कूट कर 1 गिलास पानी में उबालें, जब यह पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर थोड़ा ठंडा होने पर रोगी को पिलाएँ, यह प्रयोग रोगी की अवस्थानुसार दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं । उक्त प्रयोग से रोगी के प्लेटलेट्स बढ़ने लगते हैं । यह प्रयोग स्वानुभूत व निरापद है ।

यदि ताज़ा गिलोय उपलब्ध न हो तो अपने निकटवर्ती पतंजलि चिकित्सालय से गिलोय क्वाथ, लेकर भी प्रयोग कर सकते हैं ।

गिलोय घनवटी की 2-2 गोली सुबह-शाम खाली पेट गुनगुने पानी से ले सकते हैं |

Image & Content acknowledged by AcharyaBalkrishanJi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *